Nidhi bhakuni

Jul 4, 20192 min

success rate

मैं अक्सर महसूस करती हूँ  कि कभी कोई विचार , कोई सुझाव मेरे दिमाग में  आता है जिसका मैं किसी से कोई चर्चा भी नहीं करती लेकिन कुछ समय बाद पता चलता है कि किसी ने ऐसा कर दिया और तब ऐसा लगता है जैसे हम जो सोचते है, हो जाता है जैसे किसी और का दिमाग भी मेरे दिमाग से connected है , बस मैंने सोचा और किसी ने implement करदिया

आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि आपने सोचा …………….पानी से चलने वाली bike  होनी चाहिए , और कुछ समय बाद आपको पता चला कि किसी ने ऐसे bike को बना दिया है जैसे किसी ने आपके विचारो को चुरा लिया हो

actully दोस्तों ये god का success rate है

एक ही idea करोड़ो लोगों के दिमाग में आता है , लाखों लोग इसके बारे में गंभीरता से सोचते है , हजारो लोग plan तैयार करते है जिनमे से 100 लोग उस plan को execute करते हैं और कोई एक सफल होता है ,

अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब क्या है…………………………. ये है god कि कोशिशे

नहीं समझे ………………….

कहते है इंसान god का creation है जिसे निखारने कि वो हमेशा कोशिशे करता है लेकिन करोड़ो में से कोई एक ही होता है जहाँ उन्हें success मिलता है|लेकिन वो कोशिशे करना नहीं छोड़ते |

बहुत सीधी सी बात है कि एक बार में तो god भी success नहीं होते , success rate तो उनका भी कम है|

हम तो इंसान है तो लाखों बार गिरना तो बनता है क्या फ़र्क पढता है कि कई बार कोशिशे करने पर भी सफल नहीं हो पा  रहें , हमारे अंदर भी करोड़ो में छिपा वो एक आदमी है जो आज नहीं तो कल सफल जरूर होगा

बस कोशिशे कीजिये और नये नये experiments और नये नये तरीके आजमाइए और कुछ नहीं तो at least ये तो पता चलेगा कि इस तरीके से हम सफल नहीं हो सकते , जैसे edison को पता थे 1000 तरीके , जिनसे बल्ब नहीं बन सकता|

करोड़ो में से कोई एक सिर्फ इसलिए सफल नहीं होता क्यूंकि उसमे कुछ अलग है , वो सफल होता है क्यूंकि वो कोशिशे करना नहीं छोड़ता |

करोड़ो लोग जो अपने creator को गलत साबित करते है लेकिन कोई एक विशवास करता है और सफल होता है , क्या फ़र्क पढता है कि हमारे आस पास के कुछ लोग हमे गलत साबित करने की कोशिश करते है ……………..खुद पर विश्वास कीजिये और अपना काम करते रहिये

क्यूंकि आपकी कोशिशे ही आपकी कहानी है

Keep Try

    20
    3