top of page

You are always Success

  • Writer: Nidhi bhakuni
    Nidhi bhakuni
  • Jul 4, 2019
  • 2 min read

हम सभी हर समय हर कोशिश जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए करते है, अपने अपने तरीके से नयी नयी कोशिश करते है , और निरंतर ही इस ओर प्रयासरत रहते हैं , लेकिन सफलता से हमारा पर्याय क्या है, ऐसा क्या है जिसे हम सफलता कहते हैं |

हर किसी के लिए सफलता की वजह अलग होती है | किसी के सफलता की वजह लगातार प्रयास होते हैं तो किसी के लिए उसका व्यवहार | किसी की सफलता की वजह लोगों का सहयोग होता है, तो किसी की वजह उसका खुद का द्रढ़ संकल्प | वजह कुछ भी हो लेकिन सही दिशा में किया गया हर कार्य, आपको आपकी सफलता के करीब ही लेकर जाता है | सफलता की अपनी कोई जरूरत नहीं, न ही कोई मांग | सफलता हम सबके पास है , बस हमें उसे खुद में ही ढूंढना है | यहाँ समझने वाली बात सिर्फ इतनी है कि हम खुद को सफल तब मानते है, जब लोग हमारे सुझाव पर विश्वास और अमल करने लगते है, लेकिन वो सुझाव तो हमारे पास पहले से ही था| हम खुद उसे लोगों तक पहुचाने में देर लगाते है|

तो सफ़र तो दोस्तों सिर्फ अपना सुझाव अधिकतम लोगों तक पहुँचाने का है | आप पहले से ही अपनी सफलता के मालिक है| जद्दोहद तो सिर्फ उस सुझाव को ढूँढने की है, जो लोगों की जरूरत हो , और जिस पर लोग विश्वास कर अमल कर सकें |, तो दोस्तों अपने सुझावों को चुनों , खुद पर भरोसा करो , और निकल पड़ो लोगों से सांझां करने के लिए , और नयी नयी सफलता को अपने नाम करो | और जहाँ तक सफ़र की बात है , वो तो हमेशा चलता रहेगा, अपनी सफलता अधिकतम लोगों तक जो पहुंचानी है |

Share Your Success , Happy Journey

i am on journey, and you

Comments


bottom of page